जिला जूनियर एवं यूथ वुशु टीम का चयन:18 वीं राज्य प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व, भीनमाल में होगा आयोजन
जिला जूनियर एवं यूथ वुशु टीम का चयन:18 वीं राज्य प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व, भीनमाल में होगा आयोजन

चिड़ावा : मार्शल आर्ट एकेडमी इंडियन कॉम्बैट क्लब में जिला स्तरीय वुशू टीम का ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा जिला वुशू संघ सचिव आचार्य पीएस शेखावत ने की।
शेखावत ने बताया कि विभिन्न भार वर्गों में मानसी, अंजलि, हिमांशी, गरिमा, दिव्या, पायल, धात्री, साक्षी, अंशुल डूडी, निखिल, प्रियांशु, अंकित, अजय, तेजस, प्रीतम, तुषार, कार्तिक, महादेव, सचिन, कमल सिंह, अभिषेक आदि का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी 27 से 30 जून को भीनमाल जालोर में होने वाली 18वीं जूनियर एवं युवा बालक बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर वुशू संघ के पदाधिकारी संरक्षक डॉ अशोक कुमार अरडावतिया ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में मार्शल आर्ट के खेलों में सर्वाधिक लोकप्रिय वुशु को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इसमें खिलाड़ियों के भविष्य की अपार संभावनाओं के बारे में चर्चा की और खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, कैलाश व्यास लिखवा, राजपाल लुणायच, नवनीत लाटा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, लोकेश कुमार डाडा, अजय कुमार, रिंकू सैनी, भवानी सिंह सहित गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।