[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीगायत्री स्कूल साँखूफार्ट में योग प्रशिक्षण शिविर शुरु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीगायत्री स्कूल साँखूफार्ट में योग प्रशिक्षण शिविर शुरु

श्रीगायत्री स्कूल साँखूफार्ट में योग प्रशिक्षण शिविर शुरु

सांखू फोर्ट : आयुष विभाग के स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर(वेलनेस सेंटर)राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय के योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय के सानिध्य में श्रीगायत्री स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भारत माता पूजन व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल प्रार्थना के साथ हुआ ।

संस्था प्रधान बृजमोहन कारगवाल ने योगाचार्य भारतीय का स्वागत करते हुए योग को जीवनशेली का अंग बनाने का आह्वान किया। योगाचार्य ने विभिन्न योगासनों, सूक्ष्म व्यायामों, स्थिलीकरण क्रियाओं, जैसे गीर्वा-स्कंध, कटी, घुटना-संचालन के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, मंडू कासन, शशकासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, भस्त्रिका, कपालभाती, नाड़ी शोधन, भ्रामरी आदि प्राणायामों सूर्यचंद्र नमस्कार व्यायाम का उपस्थित योग साधको को अभ्यास करवाते हुए योग प्राणायाम को समग्र स्वास्थ्य का आधार बताया ।

शिविर में,मिस्त्री राकेश प्रजापत, शिक्षाविद विनोद कुमार निमीवाल, टिकुराम कारगवाल, डॉ गोपीकृष्ण, भंवरसिंह शेखावत, कृष्ण, तेजस, पुनीत, यश, जतिन, धन्नंजय, जयंत, दीपांशु, जयश्री, पायल, हेमंत, प्रियांशु आदि ने उत्साह से योगाभ्यास किया।

वैलनेस केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवीन बेनीवाल ने कम्पाउडर चंद्रकला देवी को दसवें विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल प्रशिक्षण के लिए योगसत्र अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया। विश्व योग दिवस के प्रचार प्रसारार्थ योगाचार्य भारतीय ने मॉडर्न लाइब्रेरी के नियमित पाठकों को योगाभ्यास करवाया तथा संस्था निदेशक बृजमोहन कारगवाल के नेतृत्व में स्टॉफ सदस्यों ने गाँव में जनसम्पर्क किया।

Related Articles