[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघा सिंह महला ने पूरे राजस्थान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघा सिंह महला ने पूरे राजस्थान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

मेघा सिंह महला ने पूरे राजस्थान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12 मई , 2024 को पूरे प्रदेश स्तर में आयोजित राज्य प्रतिभा खो परीक्षा (S.T.S.E)- 2023 का कल देर रात परिणाम जारी हुआ। जिसमें RBSE पाठ्यक्रम में पूरे राजस्थान प्रदेश में घीसा की ढाणी- ड्रमरा हाल-नवलगढ़ की बेटी मेघा सिंह महला ने 87.78 % अंकों के साथ छात्रा वर्ग में एक छात्रा के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्रा ऑवरऑल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । प्रथम स्थान पर 88.33 प्रतिशत अंक एक छात्र ने प्राप्त किए हैं। एक अंक का अंतर है।

मेघा ने अपनी सफलता का श्रेय दादाजी पोकरमल महला सेवानिवृत्ति राजस्थान रोडवेज एवं सेवा निवृत स्टेशन अधीक्षक रेलवे अपने नाना बीरबल सिंह दतुसलिया कसेरु को दिया है । मेघा के दसवीं कक्षा में 96.17 % अंक आए और फिर आर्ट्स लेकर 12 वीं में 97.40 % अंक प्राप्त करके पूरे राजस्थान में दसवीं मेरिट प्राप्त की और 12 वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं है जिसके लिए रीचैक का फॉर्म भी लगाया है।

ध्यान रहे मेघा ने चौथी कक्षा में RSCIT कंप्यूटर कोर्स पास किया। 8 वीं कक्षा में झुंझुनूं जिले में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुई और महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । मेघा के DU दिल्ली के लिए CUET का टेस्ट दिया है परिणाम का इंतजार है। मेघा ने प्रिंस स्कूल की पूरी टीम का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। मेघा के पिता एडवोकेट उम्मेद सिंह महला अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनूं एवं मम्मी महला राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है।

महला परिवार को दोहरी खुशी मिली है मेघा के छोटे भाई ईशांत सिंह महला का भी इसी परीक्षा में दसवीं कक्षा वर्ग में 89.44 % अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है । ईशांत महला सैनिक स्कूल झुंझुनूं में 94.20 % अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त करके दसवीं पास की है और अब IIT की तैयारी के लिए सीकर मैट्रिक संस्थान में तैयारी कर रहा है। ईशांत सिंह महला इससे पहले दो बार राज्य स्तर पर भी जूनियर वर्ग शतरंज में खेल चुका है तथा जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। 12 वीं एवं 10 वीं दोनों वर्गों में केवल RBSE पाठ्यक्रम के बच्चों को ही टॉप 50-50 को लगातार 5 वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी ।

Related Articles