[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक हो पौधरोपण : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक हो पौधरोपण : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिए निर्देश, नगरनिकाय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, कहा- अवैध कॉलोनियों पर हो कार्रवाई

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व नगरनिकाय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिकाधिक पौधरोपण हो। प्रयास करें कि पहली बारिश के साथ ही पौधे लगाए जाएं तथा पौधों की सार-संभाल के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें तथा इसके लिए समुचित कार्ययोजना बनाते हुए पूर्व तैयारी रखें।

उन्होंने कहा कि ट्री आउटसाइड फोरेस्ट एरिया योजना के तहत वन भूमि के अतिरिक्त जमीन पर अधिकाधिक पौधरोपण के प्रयास किए जाए ताकि हरित क्षेत्र को बढ़ाया जा सके। इसी के साथ खनन प्रभावित क्षेत्रों में ग्रीन बैल्ट विकसित करने के लिए खनन क्षेत्रों में पौधरोपण को बढ़ाया जाए। पौधरोपण अभियान के लिए वन विभाग की नर्सरियों से पौधों की खरीद करें तथा प्राइवेट नर्सरी से पौधों की खरीद करते समय ध्यान रखें कि उत्तमम गुणवत्ता व अच्छी हाइट के पौधे लगाए जाएं ताकि उनकी सर्वाइवल संभावना अधिक हो।

जिला विधिक प्राधिकरण सेवा सचिव डॉ शरद व्यास ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम चलाएं तथा लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान उन्होंने औद्योगिक अपशिष्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक व बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन, जसवंतगढ़ हैबिट डेवलपमेंट एरिया में वेस्ट वाटर के उपचार व क्षेत्र से डायवर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

डीएफओ भवानी सिंह ने वृक्षारोपण अभियान तथा वन विभाग की नर्सरियों व पौधों की दरों की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, पुलिस उप अधीक्षक सुनील झाझड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।

नगरनिकाय अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जिला कलक्टर सत्यानी ने नगरनिकाय अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। अवैध कॉलोनियों के विकसित होने से पात्र व जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता तथा राजस्व की हानि होती है। अवैध कॉलोनियों का सर्वे करते हुए त्वरित एक्शन लें तथा इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निकाय अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में इस प्रकार के प्रकरणों में गंभीरता बरतें तथा उल्लंघन पाए जाने पर उचित कार्यवाही करते हुए रिपोर्टिंग करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का यूज करते पाए जाने वालों के खिलाफ चालान किए जाए व जुर्माना लगाया जाए। इसी क्रम में सत्यानी ने कचरा प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन हेतु अपने एरिया के लिए लॉन्ग टर्म प्लान बनाएं। डोर टू डोर कचरा संग्रहण हो तथा वेस्ट सेग्रीगेशन कार्य के लिए प्लान तैयार कर बेहतरीन प्रबंधन किया जाए। इसी के साथ यूज्ड वाटर मैनेजमेंट का प्लान बनाए जिससे अधिकाधिक पानी का सकारात्मक उपयोग किया जा सके।

गैनाणियों व नगरनिकायों में जल भराव के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पानी निकास का स्थाई समाधान किया जाए तथा बरसात के मौसम को देखते हुए नाले-नालियों की सफाई सहित समस्त पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना शहरी, एसएचजी गठन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।

Related Articles