उत्कृष्ट कार्य से मजबूत होती है साख : सत्यानी
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने डाक मत पत्र प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का किया सम्मान, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया व अतिरिक्त नोडल अधिकारी डॉ मूलचंद सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान डाक मतपत्र प्रकोष्ठ, ईडीसी एवं ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की हर जगह साख मजबूत होती है। कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभावना के साथ राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने वाले कार्मिकों को प्रत्येक जगह सम्मान मिलता है।
उन्होंने कार्मिकों को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ मूल चन्द ने राजलदेसर तहसीलदार कालूराम, चूरू तहसीलदार सुरेंद्र पाल, नायब तहसीलदार जयप्रकाश शर्मा, महेंद्र डूडी, नायब तहसीलदार रमेश कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल बुडानिया, मोहम्मद फारूक, राजकुमार सारण, संदीप न्योल, लालचंद प्रजापत, रामकिशन, ब्रजमोहन मीणा, अमित कुमार, पंकज कानखेड़िया, मनोज कुमार, असलम खान, राकेश कुमार, रामलाल, भारत भूषण पूनिया, विकास कुमार, शार्दुल सिंह कस्वां, रूपेश कुमार डीगवाल, कमल कुमार शर्मा, निरंजन कुमार, जितेंद्र कुमार, जयकरण सैनी, खिराज सिंह भाकर, रामस्वरूप, जय सिंह शेखावत सहित कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र भेंट किया।