निर्जला एकादशी के पावन पर्व कि संध्या शीतल पेय के पैकेट वितरित किए।
निर्जला एकादशी के पावन पर्व कि संध्या शीतल पेय के पैकेट वितरित किए।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी लोक सेवा ज्ञान मंदिर के तत्वावधान में निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों व झुग्गी बस्तियों में शीतल पेय पदार्थ के पैकेट वितरित किए गए। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरिराम सैन ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा समय समय पर धार्मिक अनुष्ठानों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। ट्रस्ट प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा समय समय पर दिव्यांग, विधवा, अनाथ बच्चों व सरकारी योजन जन जन तक शिविर के आयोजन किए जाते हैं।इस सेवा में ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सहप्रभारी तनु सांखला, महेंद्र,श्रवन सांखला, अभिनेंद्र, कपिल शर्मा, विवेक आदि ने सहयोग किया ।