10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित
10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित

सीकर : जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद (आयुष) विभाग सीकर के द्वारा 21 जून 2024 को 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इस बार ” योग-स्वंय एवं समाज के लिये” थीम पर कार्यक्रम राजकीय श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान सीकर में प्रातः 6.30 बजे से आयोजित किया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग सीकर के सहायक निदेशक डॉ. राजेश कुमार जोशी ने बताया कि जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कार्यक्रम भव्य व विशाल रूप से मनाने के निर्देश दिये, इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग, कोंचिग संस्थान एवं सामाजिक संस्थानों ने 5 हजार लोगों की उपस्थिति का भरोसा दिलाया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. बनवारी लाल शर्मा सहित सभी उपस्थित महानुभावों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सुझाव दिये।
कार्यालय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग सीकर में योग दिवस में सहभागिता के लिये प्रेस वार्ता का आयोजन कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के संबंध में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि आप आमजन में योग के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग प्रदान करावें। प्रेस वार्ता में डॉ. योगेश मिश्रा योग प्रकोष्ठ प्रभारी, कमल नारायण शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. महावीर शर्मा, डॉ. करिश्मा पारीक सहित समस्त मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।