झुंझुनू : मक्खन लाल सैनी बने बसपा के जिला प्रभारी
मक्खन लाल सैनी बने बसपा के जिला प्रभारी
झुंझुनू : बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने संगठन का विस्तार करते हुए गाडराटा खेतडी निवासी मक्खन लाल सैनी को झुंझुनू जिला प्रभारी नियुक्त किया। मक्खन लाल सैनी जिन्होंने सबसे पहले खेतड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मशाल जलाई थी सर्वप्रथम बहुजन समाज पार्टी से इन्होंने चुनाव लड़ा था। इनकी संगठनात्मक कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। जिला कोऑर्डिनेटर बलवीर सिंह काला ने बताया कि मक्खन लाल सैनी बसपा के संस्थापक काशीराम द्वारा केडर प्रशिक्षण लिए हुए खेतड़ी के पहले कार्यकर्ता है। मक्खन लाल सैनी को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया, प्रदेश प्रभारी सज्जन लाल चूड़ी, वरिष्ठ जिला प्रभारी बलबीर सिंह काला, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास, खेतड़ी विधानसभा प्रभारी श्रीराम कुमावत, खेतड़ी विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद मोखरिया,प्रभारी रामनिवास गोठड़ा, सहित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।