कौशल्या देवी की स्मृति में रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रहण
कौशल्या देवी की स्मृति में रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रहण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
मंडावा : गांव भोजासर में शनिवार को कौशल्या देवी की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर मणिधर पब्लिक उमा स्कूल में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मेट्रो अस्पताल झुंझुनूं की टीम ने 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र व उपहार प्रदान करके सम्मानित किया। शिविर में ब्लड बैंक टीम के डा. पुष्पेन्द्र बुडानिया व उनके सहयोगी जयदीप अहलावत, भूपेन्द्र कस्वा, मनोज कुमार, विकास मीणा, लोकेश सैनी ने सेवाएं दी।
शिविर में रामप्रताप सिंह, महेश मील, सूर्यप्रकाश, महिपाल, संजीव, संत कुमार, वेद प्रकाश, सुनिल गोदारा, राजेन्द्र पुनियां व लोकेश सेवदा श्यामपुरा, राकेश झुंझुनू, ओमप्रकाश सरपंच, पूर्व सरपंच हनुमानप्रसाद, पूर्व सरपंच नन्दलाल खारिया, जीएसएस संजय मील का विशेष सहयोग रहा। सुनिल व अनिल कुमार ने आभार व्यक्त किया।