भामाशाह ने भूरामल मोदी ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच बेड मेंट्रेंस दान किए
भामाशाह ने भूरामल मोदी ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच बेड मेंट्रेंस दान किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
मलसीसर : भामाशाह खालिद सिरोहा ने हाजी अब्दुल गफूर हाजी अल्लादिन सिरोहा (गेस्ट हाउस) मेमोरिया हॉल सोसाइटी की और से कस्बे के भूरामल मोदी ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच बेड मेंट्रेंस सहित भी किया। पी एम ओ उप जिला अस्पताल प्रभारी डाक्टर सतवीर ने कहा कि उप जिला अस्पताल पर प्रशांत सिंह कर्णावत की ओर से इस भीषण गर्मी में रोजाना एक हजार लीटर फिल्टर शुद्ध पानी की आपूर्ति की जा रही है। भामाशाह खालिद सिरोहा से एस डी एच के वार्डो में भर्ती रोगियों के लिए बेड की कमी चल रही थी इसके लिए वापी गुजरात प्रवासी भामाशाह खालिद सिरोहा ने सीएचसी को करीब चालीस हजार रुपए की लागत से पांच बेड मेंट्रेंस सहित भेंट की है। बेड की पूर्ति होने से वार्ड में भर्ती होने वाले रोगियों को अब बेड की कमी नही रहेगी। भामाशाह ने आगे भी सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उप जिला अस्पताल प्रभारी डाक्टर सतवीर सिंह, नर्सिंग स्टाफ, सुनीता, मनीष शर्मा नर्सिंग आफिसर, असलम सिरोहा, जाकिर सिरोहा एवम संस्था नर्सिंग स्टाफ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।