[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फल वितरित कर मनाया कायम खां डे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फल वितरित कर मनाया कायम खां डे

फल वितरित कर मनाया कायम खां डे

चूरू : इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से जयपुर रोड स्थित मदरसा जामिया दारुल में विद्यार्थियों को फल वितरित कर कायम खां डे मनाया गया। समिति संस्थापक करामत खान के नेतृत्व में मदरसा में विद्यार्थियों को फल वितरण व दुआ-ए मगफिरत की गई।

इस दौरान समिति व्यवस्थापक जाफर खान, मुफ्ती इरशाद कासमी, आरिफ खान, एडवोकेट अयाज खान, पूर्व शिक्षा अधिकारी भंवरु खान, हमीद खान रिसालदार, अध्यापक इमरान खान, महबूब खान, सुलेमान मणियार, आवेश कुरैशी, मौलवी इस्लाम खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles