[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शैक्षिक भ्रमण दल शिमला हेतु रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शैक्षिक भ्रमण दल शिमला हेतु रवाना

शैक्षिक भ्रमण दल शिमला हेतु रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ का शैक्षिक भ्रमण दल आज 14 जून 2024 को दोपहर है 1:00 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ । दल प्रभारी जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा के नेतृत्व में प्रहलाद राय जांगिड लीडर ट्रेनर, रामावतार सबलानिया लीडर ट्रेनर, नवलगढ़ प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, जिला उप प्रधान नाहर सिंह गिल, गुढा के पूर्व सचिव भंवर सिंह शेखावत, स्काउटर रूक्मानंद खत्री महेंद्र कुमार सैनी फूल सिंह भास्कर सहित नो सदस्यों का दल रवाना हुआ । दल को रेलवे-स्टेशन पर संरक्षक व पूर्व प्रधान डाक्टर दयाशंकर जांगिड, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सी.ओ.स्काउट महेश कालावत सचिव दशरथ लाल सैनी, प्रेरणा स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार यादव रेल्वे के स्काउट ट्रेनर औम प्रकाश आर्य रोवर लीडर डाक्टर संजय कुमार सैनी, आजीवन सदस्य नंदकिशोर सोनी, ओमी पंडित, गंगाधर मील, देवेन्द्र खत्री ने दल को पुष्पाहार पहनाकर व मिठाई खिलाकर ससम्मान विदा किया गया व सुखद यात्रा की कामना की । शैक्षिक भ्रमण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला व महत्वपूर्ण स्थानों का किया जायेगा ।

Related Articles