स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में विश्व रक्तदान दिवस पर हुई वार्ता
स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में विश्व रक्तदान दिवस पर हुई वार्ता

रींगस : राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ रींगस द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में आज विश्व रक्तदान दिवस पर सारगर्भित वार्ता का आयोजन किया गया। संघ के सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि शिविर में भाग ले रहे स्काउट्स, गाइड्स बालक बालिकाओं को रक्तदान और उनसे होने वाले लाभ और उससे जुड़ी भ्रांतियों पर ज्ञानवर्धक वार्ता की गई। रक्तदान से होने वाले मानव कल्याण कारी कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर लाइव ब्लड डोनर निक्की जांगिड़ ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयं द्वारा 16 बार रक्तदान करने के अनुभव का साझा किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, मनोरंजक खेल प्रतियोगितायें आदि आयोजित की गई विजेताओं को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानीसिंह मीणा के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर रामचंद्र डांडिया, सुरेश सीरावत, सीताराम बराला, मनोहर लाल, शंकर लाल रैगर आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर स्वाति शर्मा, मुन्नी कुमावत, विष्णु कुमार जोशी, राजेंद्र कुमार मौर्य, शंकरलाल रैगर, बीरबल वर्मा, सुभाष देवंदा, कृष्ण कुमार यादव, निक्की जांगिड़, सोनू कुमावत, राजेश भातरा, विकास निठारवाल, अशोक कुमार, विकास कुमार, रणवीर खर्रा आदि मौजूद थे।