स्व केशर देव मिंतर की 46वी पुण्य तिथि आज
"श्रीकांत मुरारका को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिंतर सेवा सम्मान से होगें सम्मानित"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शेखावाटी जनपद के सुपरिचित स्वतंत्रता सेनानी एव गरीबों के मसीहा स्वर्गीय केसर देव मिंतर की 46वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का होगा आयोजन। ऐडवोकेट तरुण मिंतर ने बताया कि 15 जून शनिवार को शाम 5: बजे गोपीनाथ मंदिर सभागृह में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर समाज से श्रीकांत मुरारका को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिंतर सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी