[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

165 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी के हालात बद्तर होते गऐ पर ना नहर और ना काटली, दोनों बन्द


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

165 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी के हालात बद्तर होते गऐ पर ना नहर और ना काटली, दोनों बन्द

165 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी के हालात बद्तर होते गऐ पर ना नहर और ना काटली, दोनों बन्द

चिडावा‍ : चिडावा‍-सिघाना सडक मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान छोटूराम झारोडा की अध्यक्षता में आज 165 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए 60 किलोमीटर दूर भालोठ गाँव से चलकर आए हुए किसानों ने कहा कि ये किसान का ही नहीं आमजन का मुद्दा है सिंचाई के लिए नहर लाना, सिंचाई के बिना हमारे क्षेत्र में ना रोजगार है। ना शिक्षा, और ना विकाश का कोई रास्ता ही अग्रसर हो रहा है विवाह शादियों की तो बात ही ना करें । किसानों में रोष उत्पन होकर गुस्से में हैं और सरकार की ओर से आज तक हुई पानी की ढील को बरदाश्त से बाहर की स्थिति में रखा है। इसके लिए किसानों के साथ छलावा होते होते समझौता होने के बाद भी तीस साल तक पानी नहीं आया है।

यदि सरकार ने हमारे साथ ओर भी छलावा किया तो बड़े आन्दोलन की चेतावनी के साथ ही जो बन पडेगा किसानों ने करने के लिए कमर कसली है और हम समस्त क्षेत्र वासियों को भी आह्वान है अब इन्तजार खत्म हुआ है। आर या पार। पाकिस्तान को पानी भेजना बंद किया जाकर हमारे देश में हो रहे नुकसान को बचाने का संकल्प लें। अब हमें नेताओं पर व सरकार पर भी भरोसा नहीं है।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री,ताराचंद तानाण, धर्ममपाल कर्णसिंह, लिखमाराम, सुभाष चन्द्र,इमरती, राजकुमार लम्बरदार, रामकुमार पंच झारोडा, महेन्द्र सरपंच ढाणी भालोठ, चन्द्र सिंह, सुरत सिंह, भालोठ, सोमवीर, विंग कमांडर सुनिता खेदड, चन्द्रकला किढवाना, जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, महेन्द्र, राजेश, सतपाल, अनिल, सिलोचना व सुमित्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles