नर नारायण सेवा समिति ने चिड़ावा में जरूरतमंदों को बांटे 101 राशन किट
नर नारायण सेवा समिति ने चिड़ावा में जरूरतमंदों को बांटे 101 राशन किट

चिड़ावा : सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा समिति की ओर से क्षेत्र के 101 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए गए। मास्टर हजारीलाल शर्मा मार्ग स्थित न्यू सुलतानिया गेस्ट हाउस में हुए कार्यक्रम के अतिथि इंदौर मध्यप्रदेश के जिला न्यायाधीश कृष्ण गोपाल सुरेखा थे। समिति अध्यक्ष अरविंद महमिया के संयोजन में कार्यक्रम हुआ।
जिसमें वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुमलता शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा और नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए कथावाचक पं. प्रभुशरण तिवाड़ी, महेश शर्मा आजाद, व्यवसायी प्रदीप हिम्मतरामका को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संजय जखोड़िया, राधेश्याम सुखाड़िया, एडवोकेट अभिषेक महमिया, संदीप मावंडिया, गोपाल फतेहपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।