सहयोग संस्थान के कार्यकर्ताओं ने परिंडे लगाए
सहयोग संस्थान के कार्यकर्ताओं ने परिंडे लगाए

सिंघाना : सहयोग एक पहल संस्थान सिंघाना की ओर से विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के चुग्गा पानी के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं। संस्थान अध्यक्ष डीपी सैनी ने बताया कि गुरुवार को पुलिस थाना परिसर, बाइपास यातायात चौकी, विष्णु धाम मंदिर शिव कॉलोनी सहित सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ों पर परिंडे बांधे व पक्षियों के लिए चुग्गा पानी की व्यवस्था की गई।
थानाधिकारी कैलाश यादव, रीडर सुशील कुमार, संस्थान महासचिव अजीत जांगिड़, उपाध्यक्ष भोजराज मीणा, संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह, यातायात पुलिस से खेमचंद, नरेश निर्वाण, डॉ. नागरमल, मदन लाल, नेकी, सुरेश पेंटर, ठेकेदार बनवारी लाल, सुभाष प्रचारी, भागीरथ मल जोशी, रामप्रसाद, राजू गराटी, बिहारीलाल ढिल्लन, बंशीधर, डॉ. सुरेंद्र कुमार, विशाल भोदन आदि मौजूद थे।