[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आने पर ढिगाल टोल बूथ से निकाला जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसद बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आने पर ढिगाल टोल बूथ से निकाला जुलूस

झुंझुनूं आए सीकर सांसद अमराराम का किया अभिनंदन

झुंझुनूं : झुंझुनूं इंडिया गठबंधन व भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद कामरेड अमरराम गुरुवार को झुंझुनूं आए। जिनका नवलगढ़ सीमा, टोल बूथ व झुंझुनूं शहर में स्वागत व अभिनंदन किया गया। सांगासी में सांसद ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। जिला सचिव सुमेर बुडानिया ने बताया कि ढिगाल टोल बूथ पर स्वागत के बाद से डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। वाहनों का काफिला हवाई पट्टी चौराहा, पीरू सिंह सर्किल, रोड नंबर तीन, गुढ़ा मोड, जेपी जानू स्कूल, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए शिक्षक भवन पहुंचा। जहां उनका सम्मान किया।

सांसद अमराराम ने कहा कि भाजपा सरकार को बहुमत नहीं दिया है, क्योंकि जनता के साथ किसान, मजदूर, नौजवानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया। जनता के हितों पर हमले किए गए। इस दौरान कामरेड फूलचंद बर्बर, पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गील, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल महला, महामंत्री मदनसिंह यादव, किसान महासभा के फूलचंद ढेवा, रामचंद्र कुलहरी, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणिया, महासचिव बिलाल कुरैशी, एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, प्रदेश सयुंक्त सचिव सचिन चोपडा, जिलाध्यक्ष अनीश धायल, महासचिव आशीष पचार, उपाध्यक्ष निकिता शर्मा, चुकी नायक, हेमलता शर्मा, पूजा नायक, सुभाष बाबल, सीटू के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गजराज कटेवा, महिपाल भामू, प्रभु नारनौलिया, महेंद्र डूडी, महिपाल पूनिया, महिपाल बाबल, अरविंद गढ़वाल, अंकुर ढाका, रामनिवास बेनीवाल आदि मौजूद रहे। झुंझुनूं. शिक्षक भवन के सामने सीकर सांसद अमराराम का स्वागत करते हुए।

Related Articles