जसरापुर : खेतड़ी के जसरापुर में बुधवार सुबह मिट्टी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मछली पालन के लिए खोदे गए गड्ढे की सफाई कर रहा था। इस दौरान वह मिट्टी ढह जाने से हादसे का शिकार हो गया।
एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जसरापुर निवासी मनीराम (45) पुत्र भोलाराम माताजी ढाणी के पास अपने खेत मछली पालन करने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करवाई थी। रात को जेसीबी मशीन खुदाई कर चली गई तो सुबह वह अपने भाई के साथ खेत में पंहुचा। इस दौरान उसका भाई मनोहर लाल उपर बैठ गया तथा वह गढ्ढे में उतर कर गिरी मिट्टी को बाहर निकालने के लिए अंदर चला गया। जब वह मिट्टी की सफाई कर रहा था तो अचानक ऊपर से मिट्टी ढह जाने से वह उसके नीचे दब गया। इस दौरान उसके भाई ने शोर शराबा किया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मिट्टी के नीचे दबे मनीराम को निकालकर खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि वह पहले गाड़ी रिपेयर करने का काम करता था, घर की स्थिति को लेकर वह मछली पालन का काम करने वाला था। मृतक मनीराम चार भाइयों में सबसे छोटा था। इसके एक बेटी पायल (17), बेटा नीरज (13) व छोटा बेटा श्रीराम आठ साल का है। हादसे की सूचना पर खेतड़ी थाने के एएसआई विजय कुमार भडिया भी मय पुलिस जाब्ते के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।
एएसआई शर्मा ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक मनीराम के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दौरान परिजनों की ओर दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।