जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के नेवरी गांव में चल रही माइनिंग लीज संख्या 28 में बुधवार सुबह 6:00 बजे अचानक से मलबा ढस गया। जिसमें आसपास के गांव में अफरा तफरी मच गई। जिससे लोगों की नेवरी लीज पर भीड़ एकत्रित हो गई। एक एलएनटी मशीन तीन डंपर नीचे दब गए। जिसमें एक व्यक्ति के मामले चोटे आई हैं। गनीमत ये रही हादसे के दौरान डपंर में चालक नहीं थे। हादसे में तीन डपंर और एलएनटी मशीन मलबे में दब गई। जिससे जनहानि नहीं हुई। इनमें से दो डंपर चकनाचूर हो गए। लीज की गहराई क्षमता से अधिक हो चुकी है। जिसमें बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
जानकारी के अनुसार नेवरी में पहाड़ी के पास लीज आवंटित है। जहां से पत्थरों की खुदाई की जाती है। रात को करीब 3 बजे माइंस में अचानक पत्थर धंस गए। जिससे लीज पर खड़े तीन डंपर व एक एलएनटी मशीन पत्थरों के मलबे में दब गई। हादसे इतना खौफनाक था कि डंपर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मशीन पत्थरों में दब गई।
लापरवाही की बात सामने आई
जानकारी के अनुसार माइंस पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। मेडिकल की सुविधा भी नहीं है। लीज की गहराई भी बहुत अधिक है। हादसे के बाद खनन विभाग की टीम की ओर कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि माइंस को लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन खनिज विभाग की ओर से अभी तक कार्रवाई नहीं की गई।
मौके पर चंवरा पुलिस चौकी प्रशासन, नेवरी पटवारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उदयपुरवाटी एसडीएम मोनिका सामोर नीमकाथाना डिप्टी अनुज डांग, माइनिंग अधिकारी रामलाल सिंह अपने पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। इस मौके पर नेवरी सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह शेखावत, भवानी सिंह, मोहन सिंह, किशोर, आदि लोग थे।