सीकर : सीकर की सालासर विहार कॉलोनी में पानी कनेक्शन करने को लेकर वार्डवासियों और जलदाय विभाग के कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। लोगों ने जलदाय विभाग का विरोध किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों को कंट्रोल करने के लिए जलदाय विभाग ने पुलिस जाब्ता मंगवाया।
वार्ड नंबर 55 की रहने वाली महिला संगीता ने बताया कॉलोनी के लोग कई वर्षों से पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे थे। कड़े प्रयासों से वार्ड वासियों ने वार्ड नंबर 55 में ट्यूबवेल लगवा लिया। अब जलदाय विभाग जोर-जबरदस्ती कर वार्ड 55 का पानी वार्ड 56 में सप्लाई कर रहा है जिसके लिए विभाग कनेक्शन कर रहा है। कनेक्शन करने से वार्ड 55 के लोगों को पानी नहीं मिलेगा। जबकि वार्ड 56 के लोगों को मस्जिद के पास लगे ट्यूबवेल से पानी मिल रहा है।
वार्ड 55 के लोगों ने नगर परिषद सभापति जीवण खां पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभापति उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं और पुलिस जाब्ता मंगवा कर जबरदस्ती पानी को धोबियों के मोहल्ले में भेजा जा रहा है। यह पानी धोबियों के मोहल्ले में कपड़े धोने के लिए भेज रहे हैं जबकि लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा। अगर जीवन खां धोबियों के मोहल्ले में पानी देना चाहते हैं तो अलग ट्यूबवेल लगवा कर पानी भेज देते हमें परेशान करने पर क्यों तुले हुए हैं।
वार्ड 55 के लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों के सामने जमकर विरोध किया और कॉलोनी में प्रदर्शन किया। लोग पानी कनेक्शन नहीं करने दे रहे थे। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभाग ने पुलिस जाब्ता मंगवाया जो ट्यूबवेल से कनेक्शन होने तक वार्ड में ही रहा। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने कई लोगों पर हल्का बल भी प्रयोग किया।