मिर्धा बोलीं-बेनीवाल घुटनों के बल भाजपा में आने को तैयार:ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, जब तक एक घोड़ा मर न जाए
मिर्धा बोलीं-बेनीवाल घुटनों के बल भाजपा में आने को तैयार:ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, जब तक एक घोड़ा मर न जाए

नागौर : पूर्व सांसद और नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रही डॉ. ज्योति मिर्धा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) सांसद हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा- ये (हनुमान बेनीवाल) जितने उल्टे-सीधे बयान दिए हैं कि हमने तो पार्टी बना ली। अरे, अगर हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाओ। एक बार अकेले चुनाव लड़ा था, तब जमानत जब्त हो गई थी। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की बैसाखी लेकर आते हो।
मिर्धा मंगलवार को अमर सिंह कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं। उन्होंने कहा- नेताजी (हनुमान बेनीवाल) घुड़ालिया(घुटनों के बल) चलकर भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं और आज भी मुख्यमंत्री से चाह रहे हैं कि किसी तरह घालमेल करके बीजेपी में घुस जाऊं। ये जनता अब समझ चुकी है।
नेताजी लोगों को फोन कर बुला रहे हैं
समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी (हनुमान बेनीवाल) लोगों को फोन कर करके बुला रहे हैं कि जल्दी से आकर विधायक कोष का पैसा ले जाओ, क्योंकि फिर उन्हें एमएलए पद से इस्तीफा देना पड़ जाएगा। लेकिन जब एमएलए कोष में पैसा आया ही नहीं तो फिर कहां से बांट रहे हो।

वो प्रयास कर रहे हैं कि एनडीए में एंट्री मिल जाए
उन्होंने कहा कि उनको (हनुमान बेनीवाल) लगता है हम आज आएंगे और कल नहीं आएंगे, तो नेताजी बात ये हैं कि हम जब-जब आएंगे, आपको यहां से छोड़-छोड़कर भागना पड़ेगा। जब तक एक घोड़ा मर नहीं जाएगा तब तक ये घोड़े और मैदान तो ऐसे ही रहेंगे। ये आपको समझ में आ गया है, इसलिए प्रयास कर रहे हो कि सांठ-गांठ करके एनडीए में एंट्री मिल जाए।
क्षेत्रवासियों से बोलीं- अपने लोगों के काम नहीं रुकेंगे
मंत्रियों को फोन करके सिफारिशें करवा रहे हैं। क्योंकि उनको पता है कि आज भाजपा की स्थिति किस तरह से मजबूत है। मिर्धा ने नागौर क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप चिंता न करें और मजबूती से रहें। अपने लोगों के कोई काम नहीं रुकेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नागौर पहुंची डॉ. मिर्धा ने अपने आवास पर जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फोन करके जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।