[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार राउंड में पूरी हुई भंडार राशि की गिनती:श्री सांवलिया जी में भंडार से निकली कुल 17.12 करोड़ रुपए, भक्त ने चढ़ाया था 15 सोने के बिस्किट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चार राउंड में पूरी हुई भंडार राशि की गिनती:श्री सांवलिया जी में भंडार से निकली कुल 17.12 करोड़ रुपए, भक्त ने चढ़ाया था 15 सोने के बिस्किट

चार राउंड में पूरी हुई भंडार राशि की गिनती:श्री सांवलिया जी में भंडार से निकली कुल 17.12 करोड़ रुपए, भक्त ने चढ़ाया था 15 सोने के बिस्किट

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी के भंडार से निकाली राशि की गिनती चार राउंड में पूरी हुई। जिसमें पिछले महीने की ही तरह इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ सोने चांदी और नकदी मिली है। भंडार और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की राशि मिली। इस महीने करीब 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी मिला। इस भंडार से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी मिले।

17 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली

मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में चतुर्दशी पर 5 जून को भंडार खोला गया। चौथे राउंड और आखरी राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपयों की गिनती हुई है। चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई। इसके अलावा ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले। कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे। काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सीईओ और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार, संजय कुमार मंडोवरा, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा भदेसर एसडीम विजयेश कुमार पंड्या, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय और केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह भी मौजूद रहे।

किसी भक्त ने भंडार में 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाएं।
किसी भक्त ने भंडार में 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाएं।

एक किलो से ज्यादा सोना और 68 किलो से ज्यादा चांदी मिली

इसके अलावा भंडार से इस बार कुल 1 किलो 705 ग्राम सोना निकला। जिसमें 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्कुट भी निकले। वहीं भेंट कक्ष से कुल 144 ग्राम 510 मिलीग्राम सोना निकला। यानी कुल 1 किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोने की प्राप्ति हुई है। इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी मिली। इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडार से 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट कक्ष से मिली।

Related Articles