[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किराए की गाड़ी के विवाद में युवक की हत्या:कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी, दोस्तों की बर्थ डे पार्टी में शामिल होना आए था, रेलवे में एसआई की कर रहा तैयारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किराए की गाड़ी के विवाद में युवक की हत्या:कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी, दोस्तों की बर्थ डे पार्टी में शामिल होना आए था, रेलवे में एसआई की कर रहा तैयारी

किराए की गाड़ी के विवाद में युवक की हत्या:कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी, दोस्तों की बर्थ डे पार्टी में शामिल होना आए था, रेलवे में एसआई की कर रहा तैयारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कैंपर गाड़ी चढ़ाकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के शिशिया गांव की है। मृतक दिनेश पुत्र संजय कुमार श्रीगंगानगर के रामदेव कॉलोनी के रहने वाला था। रविवार को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने झुंझुनूं आया था। सूचना के बाद मृतक के पिता ने झुंझुनूं पहुंचकर तीन नामजद सहित आठ दस अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

दोस्त की बर्थडे पार्टी में झुंझुनूं में रुका

जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ सुबह 10 बजे सालासर जाने के लिए अपने घर से निकला था। इस बीच झुंझुनूं में किसी दोस्त के जन्मदिन की जानकारी मिली। दिनेश सालासर की वजह झुंझुनूं में रूक गया। रात में दोस्तों के साथ झुंझुनूं के पूरा की ढ़ाणी में एक होटल में पार्टी की। इस बीच दोस्त के साथ किराए पर दी गाड़ी लाने शिशिया गांव चला गया। वहा झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने दिनेश पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी।

रेंटल कार को लेकर विवाद हुआ मृतक दिनेश जिस दोस्त की पार्टी में शामिल होने आया था, वह झुंझुनूं में कार रेंटल में काम करता है। उनके पास संपत सिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी श्यामपूरा शादी में जाने के लिए थार गाड़ी रेंट पर लेकर गया था। जब गाड़ी कई देर तक एक ही जगह घूमती हुई नजर आई, तब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने थार गाड़ी को जीपीएस से बंद कर दिया। इसके बाद संपत का फोन आया तो आपस में गाली गलौच हो गई। जिसके बाद दिनेश व उसके दोस्त गाड़ी की लोकेशन वाली जगह शिशियां गांव में पहुंचे। फौजी संपत सिंह ने गाड़ी देने से मना कर दिया और उनके साथ बहस हो गई। दिनेश साइड में खड़ा था। इस दौरान संपत के एक दोस्त ने कैंपर गाड़ी को दिनेश पर चढ़ा दी। दिनेश को बीडीके अस्पताल लाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसको एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेल्वे एसआई का तैयारी कर रहा था मृतक दिनेश रेलवे में एसआई की तैयारी कर रहा था। जीडी का रिटन क्लियर कर चुका था। 15 दिन बाद फिजिकल था। दिनेश का पिता मेशन का काम करते है। माता गृहणी है। एक छोटी बहन भी है। संपत 15 दिन की छुट्टी पर आया था पुलिस ने बताया कि संपत सिंह फौज में कार्यरत है। छुट्टी पर आया था। थार गाड़ी भी रेंट पर वही लेकर गया था।

Related Articles