इस्लामपुर की कोमल सैनी ने किया नीट क्वालीफाई
इस्लामपुर की कोमल सैनी ने किया नीट क्वालीफाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : इस्लामपुर के वार्ड 19 धोड़ी नगर निवासी कोमल सैनी पुत्री राकेश सैनी ने नीट क्वालीफाई की है। कोमल ने 720 में से 671 अंक हासिल किए है। कोमल की माता सरोज गृहिणी है। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय नाना, नानी, सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल सैनी व अन्य परिजनों को दिया है।