[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीट यूजी में सफल रहे 11 विद्यार्थियों का मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीट यूजी में सफल रहे 11 विद्यार्थियों का मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया सम्मान

नीट यूजी में सफल रहे 11 विद्यार्थियों का मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया सम्मान

झुंझुनूं : नीट यूजी में 700 अंक हासिल करने वाली छात्रा सहित नीट क्वालीफाई करने वाले 11 विद्यार्थियों का डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से सम्मान किया गया।

इंदिरा नगर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार व अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाली टीम के 21 सदस्यों का भी सम्मान किया गया। चोपदार ने समाज की बेटियों के लिए हॉस्टल बनाने के लिए टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सलीम दीवान, चूरू के पूर्व पुलिस उप अधीक्षक अयूब खान, झारिया के पूर्व जीएसटी कमिश्नर शौकत अली खान, शफी नागौरी, हाजी शमशाद खां, शौकत खान, जब्बीर खान, सज्जाद मलवान, आरिफ भारू, कैप्टन टीपू सुल्तान, शब्बीर गहलोत का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन अंसार मुज्तर ने किया। समारोह में डॉ. युनुस अली, पार्षद राजू डिगरवाल, आजम अली भाटी, बबलू निर्बान, पूर्व सभापति खालिद खान, यासीन सब्जीफरोश, पूर्व पार्षद कासम अली, अधिशाषी अभियंता मुमताज अली, मास्टर यूनुस अली, सलीम गहलोत, मौलाना मोहम्मद सुल्ताना, लियाकत लुहार, बाबू भाई लुहार, अहमद अली डायर, इदरीश तगाला, आवेश तगाला, यूनुस अली रंगरेज, अब्दुल लतीफ, गुलाम नबी दानका, मोहम्मद अली खोखर, शरीफ रंगरेज, इकबाल टाक, सरदार अली खान, अय्यूब जाजोदिया, संपत बारूपाल, मनोज धूपिया, डॉ. जगदेव सिंह, इब्राहिम खान, जाकिर अब्बासी, मनवर अली चोपदार आदि मौजूद थे।

Related Articles