[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पत्नी ने पीहरवालों से पिटवाया, पति ने किया सुसाइड:वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा- पत्नी-सास और साला कर रहे 15 लाख की डिमांड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पत्नी ने पीहरवालों से पिटवाया, पति ने किया सुसाइड:वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा- पत्नी-सास और साला कर रहे 15 लाख की डिमांड

पत्नी ने पीहरवालों से पिटवाया, पति ने किया सुसाइड:वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा- पत्नी-सास और साला कर रहे 15 लाख की डिमांड

पिलानी : पति से विवाद के बाद पत्नी ने पीहर से परिजनों को बुलाकर पति को पिटवा दिया। उनके जाने के बाद पति ने सुसाइड नोट लिखा। इसमें पत्नी, सास और साले पर 15 लाख की डिमांड करने का आरोप लगाया। सुसाइड नोट को वॉट्सऐप पर स्टेटस में लगाया और जहर खा लिया। हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।

घटना झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके के गांव डुलानिया में 6 जून को हुई। अब दो दिन बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया है। मामले की जांच करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।

राकेश केडिया पिलानी के डुलानिया गांव में किराना की दुकान चलाता था। 6 जून को जहर खाकर उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट को वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया।
राकेश केडिया पिलानी के डुलानिया गांव में किराना की दुकान चलाता था। 6 जून को जहर खाकर उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट को वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया।

10 साल पहले शादी हुई, 2 साल से चल रहा था विवाद

मृतक के भाई दिनेश केडिया(45) ने पिलानी थाने में मामला दर्ज कराया। दिनेश ने बताया- राकेश (39) रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में स्टील प्लांट में जॉब करता था। मां के हार्ट का ऑपरेशन हुआ तो डेढ़ महीने पहले वह गांव आया था और यहीं पिता की किराना शॉप संभालने लगा था। राकेश पत्नी सुमन और दोनों बच्चे भी आए थे।

राकेश की शादी 10 साल पहले 2014 में महम (रोहतक, हरियाणा) निवासी सुमन (36) से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी 8 साल की है, बेटा 3 साल का है।

पिछले काफी समय से राकेश और सुमन के बीच घरेलू कलह चल रही थी। 2 साल पहले सुमन ने राकेश पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। 6 जून गुरुवार को सुबह 11 बजे राकेश और सुमन के बीच कहासुनी हो गई थी।

राकेश का बड़ा भाई दिनेश, जिसने पिलाने थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है।
राकेश का बड़ा भाई दिनेश, जिसने पिलाने थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है।

कहासुनी के बाद सुमन ने पीहर से परिजनों को बुलाकर पति को पिटवाया

सुमन ने पीहर से परिजनों को बुला लिया। सुमन के पीहर से उसका मौसेरा भाई मनोज, मां उषा, मौसी शकुंतला, मामा और एक अन्य व्यक्ति कार से आए। उस वक्त मैं गुरुग्राम था। वहां मैं जॉब करता हूं। मेरी पत्नी पीहर गई हुई थी। घर में मेरे माता-पिता, राकेश और उसके दो बच्चे थे। राकेश के ससुराल वालों ने आते ही माता-पिता और राकेश को पीटना शुरू कर दिया।

गांव के चार-पांच लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया। उन लोगों ने बचाव करने वाले लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की।

इसके बाद वे लोग सुमन और बच्चों को लेकर चले गए। उनके जाने के बाद राकेश ने सुसाइड नोट लिखा। वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया और जहरीला पदार्थ खा लिया।

राकेश को गंभीर हालत में पिता सुरेश, पड़ोसी रामवतार, प्रमोद, धनखड़ सिंह लोहारू के श्योराण हॉस्पिटल ले गया। वहां उसकी मौत हो गई। शव पिलानी के बिड़ला हॉस्पिटल में रखा हुआ है।

राकेश का सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमें लिखा है कि पत्नी, सास और साला 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और टॉर्चर कर रहे हैं।

राकेश के भाई ने बताया कि पिलानी, महम और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे। परिवार और समाज के हस्तक्षेप के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी।

पीड़ित पक्ष की ओर से घर में घुसकर पिटाई करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पीड़ित पक्ष की ओर से घर में घुसकर पिटाई करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

ये लिखा वॉट्सऐप स्टेटस में

मैं राकेश केडिया अपनी पत्नी सुमन केडिया के टॉचर्र से परेशान हूं। सुमन मेरी मां के साथ गाली गलौज करती है। घर का कुछ काम नहीं करती। मेरे बच्चों की सार-संभाल भी नहीं करती। मेरी सास और साला सुमन का साथ दे रहे हैं। सुमन, सास और साला मुझसे 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। मेरी पत्नी को शराब, सिगरेट और गुटखे के लिए पैसे चाहिएं। यह पूर्ति मुझसे नहीं हो पाएगी। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। प्रशासन से गुजारिश है कि मेरी पत्नी सुमन, सास और साले को कड़ी से कड़ी सजा दें। ताकि मेरी आत्मा को शांति मिल सके।

परिजन ने प्रदर्शन किया

इस मामले में राकेश के परिजनों ने शुक्रवार को परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए और ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। परिजन ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। पुलिस व जन प्रतिनिधियों के समझाने पर वे पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए।

दो दिन से शव मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दो दिन से शव मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बड़े भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

राकेश के बड़े भाई दिनेश ने पिलानी थाने में FIR दर्ज कराई है। राकेश की पत्नी सुमन, सास उषा, साले मनोज समेत 5 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जांच एसआई सत्यनारायण को सौंपी है।

Related Articles