[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर को लोसल दौरे पर नहीं मिली पानी की समस्या:बोले- लोगों ने कंफर्ट जोन ऐसा बनाया कि पानी कम लगता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कलेक्टर को लोसल दौरे पर नहीं मिली पानी की समस्या:बोले- लोगों ने कंफर्ट जोन ऐसा बनाया कि पानी कम लगता

कलेक्टर को लोसल दौरे पर नहीं मिली पानी की समस्या:बोले- लोगों ने कंफर्ट जोन ऐसा बनाया कि पानी कम लगता

सीकर : सीकर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सुबह सीकर के लोसल कस्बे का दौरा किया। उन्होंने वार्ड नंबर 4,18 और 11 में लोगों से उनकी समस्या सुनी।

कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि आज लोसल नगर पालिका क्षेत्र में दौरा किया। यहां ज्यादातर इलाकों में साफ- सफाई है। इसके साथ ही नगर पालिका को निर्देशित किया गया है कि सफाई नियमित रूप से जारी रहे। उसके साथ ही आमजन भी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें।

कलेक्टर ने कहा कि इलाके से पानी की समस्या का मुद्दा भी बार-बार सामने आया। आज जब दौरा किया तो पानी लगभग हर जगह मिला। आदमी चाहता है कि प्रेशर के साथ पानी टैंक में चढ़ जाए।

जरूरत के हिसाब से पानी पूरा आ रहा है। हो सकता है कि हमारा कंफर्ट जोन ऐसा हो गया कि उसके हिसाब से पानी कम है। लेकिन फिर भी प्रशासन बेहतर से बेहतर सुविधा देने में लगा है। इसके अलावा खराब मोटर,पाइपलाइन दुरुस्त करवाने सहित अन्य कामों के लिए विभाग को निर्देशित किया है।

Related Articles