[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर:दोबारा सांसद चुने गए भागीरथ चौधरी, बोले- ‘अगले 50 साल पानी की कमी नहीं होगी’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर:दोबारा सांसद चुने गए भागीरथ चौधरी, बोले- ‘अगले 50 साल पानी की कमी नहीं होगी’

अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर:दोबारा सांसद चुने गए भागीरथ चौधरी, बोले- 'अगले 50 साल पानी की कमी नहीं होगी'

अजमेर : अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 से जीत गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी को हराया। उनको 7 लाख 41 हजार 151 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उनको 4 लाख 13 हजार 685 मत मिले।

पोस्टल बैलेट में भागीरथ चौधरी को 6311 मत मिले जबकि रामचन्द्र चौधरी को 3786 मत मिले है। भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे। इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा।

अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया था, जो 59.65% था। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अजमेर में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा। पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी। गर्मी और मतदाताओं में उत्साह कम होने के कारण वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई।

Related Articles