खेतड़ी में पीक अप ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल
खेतड़ी में पीक अप ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के धोबी घाट स्थित मंगलवार दोपहर को एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे बाइक सवार घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मेहाड़ा जाटुवास निवासी धर्मपाल (55) पुत्र हनुमान सिंह पिछले पांच छह दिन से बिमार चल रहा था। वह सुबह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए आया था। जब वह दवाई लेकर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहा था। जब वह धोबी घाट के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरने से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट सतीश मान व ईएमटी सलमान खान घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान हादसे में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल धर्मपाल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में घायल धर्मपाल ने बताया कि पीक अप गाड़ी में सवारियां भरी हुई थी, जो तेज गति से आते हुए उसकी बाइक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार गई। हादसे में उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। हादसे के बाद खेतड़ी पुलिस ने भी अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार करवाया जा रहा है। टक्कर मारकर फरार हुई पिकअप गाड़ी की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।