मीणा महासभा की बैठक में समाज हित के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
मीणा महासभा की बैठक में समाज हित के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

चूरू : आदिवासी मीणा छात्रावास में राष्ट्रीय मीणा महासभा चूरू की बैठक हुई। राष्ट्रीय महासचिव किरोड़ीमल मीना, मेवाराम मीना व डॉ. बीएल मीना के सानिध्य में समाज हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर सेहला के बृजलाल मीणा को रतनगढ़ इकाई अध्यक्ष बनाया गया। आगामी 7 जुलाई को मीणा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मोहरसिंह मीना, महासचिव रामजीलाल मीना, महासचिव फूलाराम मीना, मुख्य संगठन सचिव झाबरमल मीना, गिरधारी लाल मीना, रामस्वरूप मीना आदि मौजूद रहे।