शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था लाइनमैन, जीएसएस से ठेकाकर्मी ने चालू कर दी बिजली, करंट लगने से हुई मौत
शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था लाइनमैन, जीएसएस से ठेकाकर्मी ने चालू कर दी बिजली, करंट लगने से हुई मौत

झुंझुनूं : शेखसर गांव में करंट लगने से डिस्कॉम के कर्मचारी की मौत के मामले में परिजन को नौकरी देने, 50 लाख रुपए का मुआवजा व दोषियों पर एफआई दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बीडीके अस्पताल में हंगामा कर दिया। अस्पताल के बाहर करीब आधा घंटे तक रोड नंबर एक को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त किया।
इससे पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक सतपाल के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की। लेकिन काफी देर तक जब कोई सहमति नहीं बनी, तो लोगों ने बीडीके अस्पताल के बाहर ही रोड नंबर एक को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचा और जाम को खुलवाया गया।
इसके बाद मंडावा एसडीएम सुप्रिया कालेर, ग्रामीण डीएसपी हरिसिंह धायल, डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा ने परिजनों से बात की। तीन बार वार्ता विफल होने के बाद चौथी बार में तय किया गया कि हादसे का शिकार हुए सतपाल मेघवाल के परिजनों को जीएसएस ठेकेदार द्वारा 12 लाख रुपए और बिजली कर्मचारी आपसी सहयोग से दो लाख रुपए देंगे।
इसके अलावा डिस्कॉम द्वारा भी नियमानुसार मदद दिलवाई जाएगी। वहीं परिवार के एक सदस्य को डिस्कॉम में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवाया जाएगा। मृतक सत्यपाल 8 साल से शेखसर में लाइनमैन के पद पर तैनात था। 2013 में शादी हुई थी। दो बेटियां हैं। पत्नी गृहिणी है। एक छोटा भाई है।
इस दौरान एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, आरएलपी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी, मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, भाजपा नेता बबलू चौधरी, सरपंच चरण सिंह, छात्रसंघ के महासचिव साहिल कुरैशी, महिपाल, लीलाधर, राजेश, अनुज राठी, सीताराम बास बुडाना, बीएल बौद्ध, राकेश मीणा, डॉ. कमल मीणा, विकास गुर्जर, सुनील हालु, सुभाष मारीगसर, संजय शास्त्री, जगदीश, इम्तियाज, धर्मेंद्र, रघुवीर, राजेश, सुमेर झाझड़िया, धर्मपाल, शाहिद अली, तालिब कुरैशी, प्रमोद, अनिल कस्वा, अजय राहुल, इलियास, अल्ताफ आदि मौजूद थे।
नौ साल से शेखसर में लाइनमैन के पद पर तैनात था सत्यपाल भास्कर न्यूज | मंडावा शेखसर गांव में सोमवार को करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नयासर निवासी लाइनमैन सत्यपाल (37) पुत्र सुभाष की शेखसर गांव में ड्यूटी थी। रविवार को आई बारिश व अंधड़ के कारण शेखसर गांव में 11 हजार केवी की लाइन में फाल्ट आ गया था। सत्यपाल सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे लाइन ठीक कर रहा था। शटडाउन लेकर काम कर रहा था। उसी दौरान बिना किसी सूचना के जीएसएस से लाइन चालू कर दी। इससे सत्यपाल को करंट लगा और वह बिजली पोल से नीचे गिर पड़ा।
इससे वह पूरी तरह झुलस गया। आसपास के ग्रामीण तत्काल सत्यपाल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। परिजनों व ग्रामीणों ने फीडर इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फीडर इंचार्ज की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा शव नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अनकुम्पा नौकरी देने, एक करोड़ रुपए मुआवजा व ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई है।
हादसे की सूचना पर एक्सईएन मुमताज अली, एईएन व जेईएन परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। शेखसर गांव के पूर्व सरपंच हरिराम कुमास व मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बडगुर्जर ने बताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। मृतक सत्यपाल करीब 9 साल से शेखसर में लाइनमैन के पद पर तैनात था। 2013 में शादी हुई थी। दो बेटियां हैं। डिस्कॉम ने नियमानुसार आर्थिक मदद देने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।