[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्राइड-ग्रूम के साथ पार्टी लवर्स के लिए शोकेस हुए डिजाइन:जयपुर कॉट्योर शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल्स की रैम्पवॉक जीता दिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ब्राइड-ग्रूम के साथ पार्टी लवर्स के लिए शोकेस हुए डिजाइन:जयपुर कॉट्योर शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल्स की रैम्पवॉक जीता दिल

ब्राइड-ग्रूम के साथ पार्टी लवर्स के लिए शोकेस हुए डिजाइन:जयपुर कॉट्योर शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल्स की रैम्पवॉक जीता दिल

जयपुर : फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन में कही फ्यूजन तो कभी प्राचीन पद्धति की झलक दिखाई। इन कलेक्शन को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रैंप पर उतारा और अपनी अदाएं बिखेरते हुए खूब तालियां बटोरी। नजारा था, फैशन उत्सव जयपुर कॉट्योर शो-2024 सीजन-12 के दूसरे दिन का। जिसमें 11 सिक्वेंस में डिजाइनर्स ने अपने ब्राइडल, समर, फ्यूजन, पार्टी और अन्य कलेक्शन शोकेस किए। शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि दूसरे के दिन चीफ गेस्ट फर्स्ट इंडिया हेड जगदीश चंद्र रहे। वहीं महिला सुरक्षा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा, समाजसेवी उत्तम शर्मा, हाउस ऑफ पीपल से मिथुन, पेकेडली एग्रो से प्रभाकर तिवारी और विक्की गौड़ मौजूद रहे।

शो में मोना गौतम ने रैम्पवॉक की, वे हनी सिंह के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं।
शो में मोना गौतम ने रैम्पवॉक की, वे हनी सिंह के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं।

दूसरे सीक्वेंस में शिव ज्वेलर्स से हूकुम सिंह कुंपावत ने अपनी नायाब ज्वैलरी का कलेक्शन कपड़ों के साथ शोकेस किया, तो उनके लिए शो स्टॉपर ईशा मालविया बनी। दूसरी ओर राधिका राज पुरोहित के लिए वरुणवी सिंह शो स्टॉपर रही और उनके खूबसूरत कलेक्शन को अपने अंदाज में शोकेस किया। सेजल छब्बानी के लिए कोमल वोरा शो स्टॉपर रहीं, जिन्होंने जयपुर-दिल्ली की मॉडल्स के साथ रैंप वॉक की। हाउस ऑफ अली से अली ने अपने पार्टनर के साथ कलेक्शन शोकेस किया और उनके लिए मॉडल मोना गौतम शो स्टॉपर रही।

शो में राजस्थानी अंदाज ने खासी सुर्खिंया बटोरी।
शो में राजस्थानी अंदाज ने खासी सुर्खिंया बटोरी।

हेड मेन सेलोन से हेमंत और ज्योति ने अपने लेटेस्ट मेकअप कलेक्शन पेश किए, जिसकी शो स्टॉपर रिया सेन रही। डिजाइनर बनीता चौधरी ने अपने इंडो वेस्टर्न आउट फिट से सभी का ध्यान आकर्षित किया, बनीता चौधरी की शो स्टॉपर सोनी सिंह रही। युवा डिजाइनर मोहित सरावा ने अपने बॉलीवुड स्टाइल आउट फिट प्रजेंट किए जिसके शो स्टॉपर रिया सुलेदिया रही, जाने माने नेशनल किड्स शो ILFH के बच्चो ने भी रैंप पर अपना दम खम दिखा सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। राजदीप रानावत के लिए शो स्टॉपर एक्ट्रेस-मॉडल आकांक्षा भल्ला रही, जिन्होंने अपनी अदाओं से न केवल कलेक्शन को चार चांद लगाए दिए, बल्कि फैशन लवर्स का ध्यान आकर्षित किया।

राजस्थान के ट्रेडिशनल स्टाइल को भी डिजाइनर्स ने शोकेस किया।
राजस्थान के ट्रेडिशनल स्टाइल को भी डिजाइनर्स ने शोकेस किया।
डिजाइनर्स ने साड़ियों में किए गए एक्परिमेंट्स को रैम्प पर दर्शाया।
डिजाइनर्स ने साड़ियों में किए गए एक्परिमेंट्स को रैम्प पर दर्शाया।
डिजाइनर्स के कलेक्शन को दिल्ली मुम्बई की मॉडल्स ने प्रस्तुत किया।
डिजाइनर्स के कलेक्शन को दिल्ली मुम्बई की मॉडल्स ने प्रस्तुत किया।
शो में वेडिंग कलेक्शन की भी झलक नजर आई। इसमें पेस्टल और लाइट कलर्स के परिधान खास रहे।
शो में वेडिंग कलेक्शन की भी झलक नजर आई। इसमें पेस्टल और लाइट कलर्स के परिधान खास रहे।
इसमें एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने वॉक किया।
इसमें एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने वॉक किया।
इसमें देशभर के डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को लॉन्च किया।
इसमें देशभर के डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को लॉन्च किया।
इसमें देशभर की नामचीन सुपर मॉडल्स ने भी वॉक किया।
इसमें देशभर की नामचीन सुपर मॉडल्स ने भी वॉक किया।
रैम्प पर हैवी लहंगा कलेक्शन को भी मॉडल्स ने शोकेस किया।
रैम्प पर हैवी लहंगा कलेक्शन को भी मॉडल्स ने शोकेस किया।
वेस्टर्न फ्यूजन कलेक्शन को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
वेस्टर्न फ्यूजन कलेक्शन को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
इसमें साड़ियों के अलग-अलग अंदाज को प्रस्तुत किया गया ।
इसमें साड़ियों के अलग-अलग अंदाज को प्रस्तुत किया गया ।
इसमें डिजाइनर्स ने फीमेल के साथ मेल कलेक्शन को भी प्रस्तुत किया।
इसमें डिजाइनर्स ने फीमेल के साथ मेल कलेक्शन को भी प्रस्तुत किया।
मेन्स कलेक्शन में फोक और ट्रेडिशनल आर्ट का भी समावेश नजर आया।
मेन्स कलेक्शन में फोक और ट्रेडिशनल आर्ट का भी समावेश नजर आया।

Related Articles