[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्नेहा और साजिया को मिलेगा ममता अवॉर्ड:12वीं में 90.80 और 87.40 प्रतिशत लाने पर मिलेगा सम्मान, प्रथम को 11 हजार का पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्नेहा और साजिया को मिलेगा ममता अवॉर्ड:12वीं में 90.80 और 87.40 प्रतिशत लाने पर मिलेगा सम्मान, प्रथम को 11 हजार का पुरस्कार

इस बार का ममता अवाॅर्ड घांघू की स्नेहा एवं साजिया को

चूरू : चूरू की घांघू ग्राम पंचायत में 12वीं क्लास में अच्छा परिणाम लाने पर दिया जाने वाला ममता अवॉर्ड इस बार घांघू की स्नेहा बानो और साजिया बानो को दिया जाएगा। शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि के प्रिसिंपल प्रताप सिंह कुमावत ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी की ओर से ग्राम पंचायत के गवर्नमेंट स्कूलों में टॉपर रहने वाली बालिका को बतौर ममता अवॉर्ड हरसाल 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है। यह अवॉर्ड इस बार घांघू की स्नेहा बानो को प्रदान किया जाएगा।

साजिया
स्नेहा

स्नेहा ने शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में अध्ययन कर 90.80 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा चूरू के किशन उपाध्याय की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर द्वितीय रही साजिया बानो को 5100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। घांघू की बेटी साजिया ने शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में अध्ययन कर 87.40 फीसदी अंक अर्जित किए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2019-20 में रुकसार, 2020-21 के लिए जैतून बानो कुरैशी, वर्ष 2021-22 के लिए वंदना कुमारी तथा वर्ष 2022-23 के लिए पलक सैनी को ममता अवॉर्ड प्रदान किया जा चुका है।

Related Articles