शराब ठेके से 4.50 लाख की शराब चोरी:चोरों ने दुकान के शटर को तोड़ा,अंग्रेजी और देशी शराब चुराई
शराब ठेके से 4.50 लाख की शराब चोरी:चोरों ने दुकान के शटर को तोड़ा,अंग्रेजी और देशी शराब चुराई

सीकर : सीकर के जीणमाता इलाके में चोरों ने एक शराब ठेके को निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 4.50 लाख रुपए की शराब चुराकर ले गए। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गनोड़ा निवासी नेमीचंद ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह गांव की अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान का सेल्समेन है। रात को दुकान बंद करके वह पास में ही था। 11 बजे के करीब वह दुकान को बंद करके घर की तरफ चला गया।
सुबह 5 बजे के करीब दुकान के लाइसेंस होल्डर सरदारमल सीकर जा रहे थे। तो उन्होंने देखा की दुकान का शटर और ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने नेमीचंद को दी। नेमीचंद ने मौके पर आकर देखा तो करीब 4.50 लाख रुपए की शराब गायब मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।