आदर्श पब्लिक स्कूल में 10 वीं बोर्ड के होनहारों का किया सम्मान
आदर्श पब्लिक स्कूल में 10 वीं बोर्ड के होनहारों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर में शुक्रवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों और उनके परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर, साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया गया। गौरतलब है कि अपनी शानदार और अनूठी परंपरा को कायम रखते हुए आदर्श स्कूल ने इस बार भी 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत दिया है। विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार ने 97.33 प्रतिशत और छात्रा दीक्षा कुमारी ने भी 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने आसपास के क्षेत्र को टॉप कर अपने विद्यालय, गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। आस-पास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर संस्थान में जश्न मनाकर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर संस्था निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बच्चों को अच्छा कैरियर बनाने के विभिन्न क्षेत्रों के स्कॉप के बारे में बताया ओर अभी से लक्ष्य निर्धारित कर व कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सचिव दीपक वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, स्टाफ और शुभचिंतकों को शानदार परिणाम रहने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रांगण से गांव के मुख्य मार्गों से डीजे की धुन पर विजयोत्सव मनाकर खुशी का इजहार किया गया। ग्रामीणों की ओर से विजयोत्सव का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गया।