शिक्षा और सेवा को मिला सम्मान : प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा को मिला एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में हुवे सम्मानित।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ शिक्षा एवं सेवा को समर्पित कस्बे का प्रतिष्ठित विद्यालय, संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा को हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ व प्रधानाचार्य दायमा को एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य शिक्षाविद कृष्ण कुमार दायमा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दायमा को यह सम्मान दलित व पिछले क्षेत्र में शिक्षा में नवाचार, संस्कार युक्त शिक्षा,आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ-साथ,नशामुक्ति, कुरीति उन्मूलन हेतु किए गए उनके द्वारा प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया।
इससे पहले भी शिक्षाविद् दायमा को कई सामाजिक संगठनों एवं सरकार के द्वारा,अंबेडकर रत्न, आदर्श शिक्षक, मिंतर पुरस्कार, संस्कृति ज्ञानपीठ पुरस्कार, समाजरत्न सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके है, इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी शिक्षा, संस्कार, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, कुरीति उन्मूलन, कन्या भ्रूण संरक्षण में सम्मान मिल चुका है। शिक्षा क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए पहले भी कई अवार्ड्स मिल चुके है।
यह सम्मान मिलने पर गायत्री परिवार नवलगढ़ व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गायत्री परिवार के घनश्याम सैनी, डॉक्टर केडी यादव, बृजलाल मारोठिया, चिरंजीलाल सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, समाजसेवी बाबूलाल तोसावडा, पिरामल दायमा, हास्य कवि एडवोकेट हरीश हिंदुस्तानी, एवं स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया, राम अवतार सबलानिया महिपाल छीनवाल, मुरली मनोहर चौबदार, कमल किशोर पंवार, करनी सिंह शेखावत, कैलाश सैनी, रणवीर सिंह राव, विजय कुमार दायमा, राजेश कुमार चौहान, विद्याधर सांखला, पार्षद राकेश कुमार दायमा, रवि दायमा ने प्रधानाचार्य को बधाई दी।