फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी ओएमआर शीट:गुजरात के सिस्टम को लागू करने की तैयारी, अभ्यर्थी की आईडी पर ही दिख जाएगी
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी ओएमआर शीट:गुजरात के सिस्टम को लागू करने की तैयारी, अभ्यर्थी की आईडी पर ही दिख जाएगी

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्तियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है। हाईब्रिड मोड पर परीक्षाएं लेने के निर्णय के बाद अब ओएमआर शीट को लेकर बड़ी कवायद की जा रही है। गुजरात की तर्ज पर परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को ऑनलाइन किया जाएगा। चयन बोर्ड ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
बोर्ड ओएमआर शीट को ऑनलाइन करने को लेकर तकनीकी जांच में जुटा है। यह काम पूरा होने के बाद जल्द ही इसको लागू कर दिया जाएगा।
बोर्ड का कहना है कि इस प्रक्रिया से अभ्यर्थियों के मन में बोर्ड के प्रति विश्वास बढ़ेगा और ओएमआर शीट को लेकर पारदर्शिता आएगी और इसमें हेरफेर आरोप नहीं लग पाएंगे। वर्तमान में गुजरात में ओएमआर शीट ऑनलाइन उपलब्ध कराने का प्रावधान है। बोर्ड वहां के सिस्टम का अध्ययन कर रहा है।
बोर्ड का कहना है कि भर्ती परीक्षा के लिए जैसे ही ओएमआर शीट बोर्ड कार्यालय में आएगी। उनको 2 से 4 दिन में स्कैन करके अभ्यर्थी के एसएसओ आईडी पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया प्रारंभिक आंसर की जारी होने से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।
बोर्ड ने ओएमआर शीट को स्कैन करने के लिए कार्यालय में खुद का पूरा सिस्टम तैयार कर लिया है। वर्तमान में परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी उपलब्ध कराई जाती है।
आरटीआई में भी आएगी कमी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ भागचंद ने बताया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिनके पास कार्बन कॉपी स्पष्ट नहीं होती। या फिर यह खो जाती है।
इस कारण वे बोर्ड में आरटीआई लगाकर अपनी ओएमआर शीट मांगते हैं। ओएमआर शीट को ऑनलाइन करने से आरटीआई में भी कमी आएगी। इससे बोर्ड को राहत मिलेगी।