[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिलेंडर फटने से जिंदा जला 7 साल का मासूम, मौत:गैस लीकेज से लगी आग, चाचा के पास आया हुआ था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सिलेंडर फटने से जिंदा जला 7 साल का मासूम, मौत:गैस लीकेज से लगी आग, चाचा के पास आया हुआ था

सिलेंडर फटने से जिंदा जला 7 साल का मासूम, मौत:गैस लीकेज से लगी आग, चाचा के पास आया हुआ था

भिवाड़ी (अलवर) : सिलेंडर में ब्लास्ट से 7 साल का मासूम जिंदा जल गया। बच्चा चाचा के पास चाय की थड़ी पर आया हुआ था। जिस समय हादसा हुआ उसका चाचा मौजूद नहीं था। घटना भिवाड़ी के रीको चौक में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे की है।

जानकारी के अनुसार रीको चौक पर सुरेंद्र ने चाय बनाने के लिए थड़ी लगा रखी थी। उनका सात साल का भतीजा रितिक सुबह उनके साथ ही थड़ी पर आया था। दोपहर में चाचा ने गैस पर चाय बनने के लिए रख रखी थी। इसके बाद पास की फैक्ट्री में चाय देने चला गया था।

आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में सब कुछ जल गया।
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में सब कुछ जल गया।

भतीजा रितिक थड़ी पर अकेला बैठा था। इस दौरान सिलेंडर में लीकेज होने लगा, जिसका बच्चे को पता नहीं चला। अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और आग लग गई। थड़ी के ऊपर से गुजर रही थ्री फेज की मोटी केबल भी टूटकर गिर गई। आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग दौड़े। सूचना पर चाचा भी मौके पर पहुंचा।

गैस लीकेज होने के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया। थड़ी में दो सिलेंडर रखे थे। इसमें एक फटा था।
गैस लीकेज होने के बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया। थड़ी में दो सिलेंडर रखे थे। इसमें एक फटा था।

बच्चे को बचाते एटीएम गार्ड का हाथ झुलसा
आग की लपटों में बच्चा फंस गया। अंदर रखा फ्रीज मासूम के ऊपर गिर गया और वह बाहर नहीं निकल पाया। थड़ी के सामने स्थित SBI एटीएम बूथ के गार्ड ने बच्चे को आग से बचाने की कोशिश की। लपटें इतनी तेजी से ऊपर उठ रही थी कि अंदर नहीं जा पाया। थोड़ी ही देर में सब कुछ तबाह हो गया।

गार्ड राजकुमार ने बताया- आग इतनी तेज थी कि बच्चे को बचा नहीं पाया। मेरा एक हाथ भी झुलस गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे के शव को एंबुलेंस में रखवाया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे के शव को एंबुलेंस में रखवाया।

घटना की सूचना पर रीको से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रितिक के पिता विक्रम 10 साल से भिवाड़ी के कासमॉस सोसाइटी में रहते हैं। जो मूलत: थानागाजी (अलवर) के रहने वाले हैं। हरचंदपुर (अलवर) में किराने की दुकान चलाते हैं।

गैस लीकेज होने के बाद लगी आग
फायर इंचार्ज नरेश कुमार मीणा ने बताया- गैस लीकेज होने से सिलेंडर में आग लगी थी। थड़ी के ऊपर थ्री फेज की मोटी केबल गिर गई थी और बच्चा फ्रिज के नीचे दब गया था, जिससे बाहर नहीं निकल पाया। भिवाड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि आग किस कारण से लगी, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles