गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर किए गए हैं बेहतर इंतजाम : सत्यानी
लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतगणना की व्यवस्थाओं को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से की चर्चा, कहा- मतगणना के दौरान मीडिया का सहयोग अपेक्षित, आमजन तक पहुंचे सटीक जानकारी, मतगणना के लिए सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, 04 जून को सवेरे 8 बजे से होगी मतगणना, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, एडीपीआर कुमार अजय सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : चूरू लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एडीपीआर कुमार अजय, एसीपी नरेश टुहानिया, रविंद्र बुडानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सत्यानी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में मीडिया का सहयोग अपेक्षित है। सभी मीडियाकर्मियों का प्रशासनिक कार्यों के साथ निर्वाचन कार्यों में सम्पूर्ण सहयोग मिलता रहा है। मतगणना में भी मीडिया का सहयोग मिले और आमजन तक सम्पूर्ण व सटीक जानकारी पहुंचे। मीडिया को सम्पूर्ण जानकारियां नियमित व तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन निर्वाचन में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मुस्तैद है। सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जा रही हैं तथा मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं के लिए सभी नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 04 जून, 2024 को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रतिदिन मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था
मतगणना स्थल के मुख्य द्वारा से समस्त पर्यवेक्षकगण एवं जिले के समस्त उच्चाधिकारीगण, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं को महाविद्यालय के भवन की पूर्वी दिशा (सनसिटी होटल की गली) की तरफ वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त समस्त कार्मिकों, प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों को महाविद्यालय के भवन की पश्चिमी दिशा (अन्नपूर्णा होटल की गली) के प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जायेगा। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए समस्त प्रवेशकर्ताओं की विधिवत जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास अस्त्र, शस्त्र, मोबाईल, अन्य किसी प्रकार का गैजेट नही होना चाहिए। धूम्रपान की सामग्री यथा बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, पान मसाला वर्जित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना स्थल राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू के सामने से किसी भी प्रकार के वाहन का आना-जाना निषेध रहेगा।
रहेगी वीडियोग्राफी-सीसीटीवी की व्यवस्था
सत्यानी ने बताया कि मतगणना कार्य के दौरान प्रत्येक मतगणना कक्ष में स्टर््रॉन्ग रूम से सीयू/वीवीपैट को लाने व वापिस ले जाने हेतु पर्याप्त संख्या में स्टाफ की नियुक्ति समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम) द्वारा कर दी गई है तथा स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम के निर्बाध रूप से परिवहन हेतु बेरिकेडिंग कर दी गई है। मतगणना कार्य पूर्ण होने के उपरान्त ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की नियमानुसार सीलिंग कर राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, चूरू में विधानसभावार निर्धारित स्टर््रॉन्ग रूम में रखे जाने हेतु भी पर्याप्त संख्या में स्टाफ, सीलिंग सामग्री, टर््रक व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित को पाबंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13908 डाक मतपत्र है तथा ईटीपीबीएस के माध्यम से 29 मई, 2024 तक कुल 4777 ई-पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं। डाक मतपत्रों की गणना कक्ष संख्या 55 में होगी जिसमें कुल 40 टेबलों की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ ईटीपीबीएस की स्कैनिंग हेतु निर्धारित कक्ष में कुल 40 टेबल लगाई गई है। ईटीपीबीएस की स्कैनिंग हेतु पर्याप्त संख्या में स्कैनर (कुल 40 स्कैनर) की व्यवस्था कर ली गई है तथा आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्ट्रॉंग रूम से सीयू/ वीवीपैट मशीनों को मतगणना कक्ष तक लाने व वापिस ले जाने की वीडियोग्राफी/सीसीटीवी रिकॉर्डिंग करवायी जायेगी तथा मतगणना उपरान्त इनकी स्टोरेज सीडी/डीवीडी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार रखवायी जाएगी।
सभी मतगणना कार्मिकों की हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इस प्रशिक्षण में डमी बैलेट पेपर/सिम्बल का ही उपयोग किया गया है। इसी के साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 31 मई, 2024 के पश्चात् ईवीएम मशीनों को हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु उपयोग में न लिया जाए।
यह रहेंगे विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष, मतगणना टेबल व कुल राउण्ड
चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार एक-एक मतगणना कक्ष (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 8 मतगणना कक्ष) निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 मतगणना टेबल व 1-1 सहायक रिटर्निंग हेतु टेबल लगाई गई है। मतगणना स्थल पर नोहर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 50, भादरा विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 06, सादुलपुर हेतु विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 16, तारानगर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 31, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 120, चूरू विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 115, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 125, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा संख्या 36 में मतगणना कार्य संपन्न होगा। चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 राउंड, नोहर, भादरा, सादुलपुर व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 राउंड, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 राउंड तथा सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। प्रत्येक विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्षों में 14 -14 टेबल ईवीएम से मतगणना के लिए तथा एक-एक टेबल आरओ/एआरओ के लिए लगाई जाएगी। कमरा संख्या 55 में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 40 टेबल व एआरओ के लिए एक टेबल लगाई जाएगी। भूगोल लैब में 40 टेबलों पर ईटीपीबीएस स्कैनिंग व 4 टेबलों पर काउंटिग का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कमरा नम्बर 51 को मीडिया कक्ष बनाया गया है, जिसमें एलसीडी के माध्यम से राउण्डवार, विधानसभावार तथा अभ्यर्थीवार परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 05 जून, 2024 को रात्रि 12 बजे तक धारा 144 लागू की गई है। इसी प्रकार मतगणना स्थल के अन्दर व बाहर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अलग-अलग मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना केन्द्र व कॉलेज भवन के अन्दर, कॉलेज के बाहर तथा दांये व बांये ओर मुख्य सड़कों पर जाब्ता लगाया गया है। साथ ही 3 रिजर्व पार्टिंयां, 3 मोबाईल पार्टिंया व 4 फिक्स्ड पिकेट्स तथा 10 सादा वस्त्रधारी पुलिस स्टाफ भी लगाया गया है। मतगणना दिवस को शहर की यातायात व्यवस्था हेतु भी एक कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। 5 पुलिस उप अधीक्षक, 6 निरीक्षक सहित कुल 493 पुलिस कार्मिकों की तैनातगी की गई है।
गर्मी के मध्य नजर विभिन्न व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने बताया कि गर्मियों के मौसम के मध्यनजर मतगणना स्थल पर प्रत्येक कक्ष में 2 जंबो कूलर, पीने के ठण्डे पानी की व्यवस्था सहित मतगणना स्थल के कमरा नम्बर 5 में आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को निर्बाध विद्युत सप्लाई की समुचित व्यवस्था की गई है। कूलरों में पानी भराई के लिए स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं।
मीडियाकर्मियों के लिए निर्देशों की दी जानकारी
एडीपीआर कुमार अजय ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मीडियाकर्मियों को प्राधिकार-पत्र के सत्यापन के बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जा सकेगा। मीडियाकर्मियों को बहुत कम संख्या में और बैचों में मतगणना हॉल के अंदर जाने क अनुमति रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक निश्चित लाइन को इंगित कर वास्तविक कवरेज को विनियमित किया जा सकेगा।
इसी के साथ मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना हॉल के अंदर किसी भी स्टैंडिंग कैमरा से वीडियो की अनुमति नहीं है (केवल आधिकारिक वीडियोग्राफर को ट्राइपॉड स्टैंड का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है)। हाथ में या कंधे पर कैमरा लेकर मतगणना प्रक्रिया का ऑडियो विजुअल कवरेज लेते समय, किसी भी परिस्थिति में, व्यक्तिगत मतपत्रों पर दर्ज वास्तविक वोटों या ईवीएम में डाले गए वास्तविक वोटों की फोटो नहीं खींची जानी चाहिए या ऑडियो द्वारा कवर नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरीके से मतगणना केंद्र के अंदर मीडियाकर्मियों की मौजूदगी से वास्तविक मतगणना प्रक्रिया बाधित नहीं होने चाहिए। मतगणना प्रक्रिया को कवर करते समय प्राधिकार पत्र धारकों को उनके चाहने पर मतगणना हॉल से बाहर आने की अनुमति रहेगी तथा उसी प्राधिकार पत्र से पुनः प्रवेश दिया जा सकेगा। मीडिया कर्मियों के प्रतिस्थापन की अनुमति केवल तभी दी जानी चाहिए जब स्थानापन्न व्यक्ति के पास वैध प्राधिकार पत्र हो।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दौर की गिनती पूरी होने के बाद रिटनिर्ंग अधिकारी राउंडवार नतीजों की घोषणा सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम होगी। यह जानकारी यथाशीघ्र जिला स्तरीय मीडिया सेंटर और राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर में भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के अतिरिक्त मीडिया की जानकारी के लिए नवीनतम रूझानों और परिणाम -पत्रों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था रहेगी।