जिले के प्रभारी सचिव पहुंचे खेतड़ी सरकारी हॉस्पिटल:व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, प्रसव कम होने पर जताई नाराजगी
जिले के प्रभारी सचिव पहुंचे खेतड़ी सरकारी हॉस्पिटल:व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, प्रसव कम होने पर जताई नाराजगी

खेतड़ी : नीमकाथाना जिले के प्रभारी सचिव ने बुधवार देर शाम को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में प्रसव कम होने पर नाराजगी जताते हुए संस्थान पर प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह शाम करीब साढ़े छह बजे उप जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयां की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच लैब, उपस्थिति पंजिका सहित आदि का निरीक्षण किया गया। वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वर्तमान समय में भीषण गर्मी से मरीजों की बढ़ोतरी के अंदेशों को लेकर अलग से बनाए गए वार्ड, डीडीसी व दवा स्टोर में दवाइयां के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहतर प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल में पहुंच कर उपचार लेना चाहिए। अस्पताल में एमएनडीवाई व एमएनजेवाई योजनाओं के लाभार्थियों से यथस्थिति पूछी। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने बबाई में पावर हाउस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। वहीं देर शाम को उपखंड कार्यालय में बिजली, जलदाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लैकर सरकार की कार्य योजना को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम अनिल महला, एसडीएम सविता शर्मा, सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत, डीएसपी जुल्फीकार अली, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ महेंद्र सैनी, नर्सिंग ऑफिसर कृष्ण कुमार सैनी, दीपेन्द्र सैनी, ओमप्रकाश वर्मा, अजय कुमार, महेश लगरी, जितेंद्र सिंह, संजय भूरिया सहित अनेक लोग मौजूद थे ।