[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब के नशे में युवक हुआ हीट स्ट्रोक का शिकार,गवाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब के नशे में युवक हुआ हीट स्ट्रोक का शिकार,गवाई जान

झुंझुनूं में शराब के नशे में बरती गई लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. मामला हीट स्ट्रॉक से जुड़ा हुआ है.बीती रात को मुकेश कुमार ने अधिक शराब पी ली. जिससे उसे होश नहीं रहा.

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शराब के नशे में बरती गई लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. मामला हीट स्ट्रॉक से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बुडाना निवासी 35 वर्षीय युवक मुकेश कुमार झुंझुनूं नगर परिषद के सफाई ठेकेदार के जरिए शहर में सफाई का काम करता था. जो शराब पीने का आदि था.

गांव जाने की बजाय, वह ठेकेदार की ही रीको स्थित एक दुकान में सोता था. बीती रात को मुकेश कुमार ने अधिक शराब पी ली. जिससे उसे होश नहीं रहा. भयंकर गर्मी के बावजूद मुकेश कुमार दुकान को बंद करके सो गया और पंखा भी नहीं चलाया. सुबह जब उसके साथी कर्मचारी मुकेश कुमार को काम पर साथ ले जाने के लिए उठाने आए तो वह मृत अवस्था में मिला.

सूचना पर कोतवाली पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश पहुंचे. वहीं परिजनों को भी बुलाया गया. परिजनों ने इस मामले में कोई कार्रवाई ना चाहने की बात कही. जिस पर परिजनों को सीधे ही शव दे दिया गया. एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पास पड़ौस में बातचीत की तो सामने आया कि बीती रात को अंतिम बार जब मुकेश को देखा गया था तो वह शराब के नशे में था. वहीं सुबह जब मुकेश के साथ के कर्मचारी आए तो दुकान बंद थी. दुकान में गर्मी थी. पंखा भी चालू नहीं था. इसलिए गर्मी के कारण ही मुकेश की मौत हुई है.

Related Articles