[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कैरियर गाइडेंस सेमिनार: युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन और संघर्ष से संबंधित टिप्स दिये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बारांराजस्थानराज्य

कैरियर गाइडेंस सेमिनार: युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन और संघर्ष से संबंधित टिप्स दिये

कैरियर गाइडेंस सेमिनार: युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन और संघर्ष से संबंधित टिप्स दिये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

बारां : स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया की बारां इकाई की जानिब से कैरियर गाइडेंस सेमिनार 26 मई 2024 बरोज़ इतवार सुबह 10.00 से 01.00 तक जामिया कौसर सेकण्डरी स्कूल में रखा गया। सेमिनार की शुरुआत मोहम्मद कफ़ील अंसारी ने तिलावत ए क़ुरआन से की।

सेमिनार कन्वीनर मोहम्मद वासिद खान ने संगठन का तआर्रुफ कराया और समाजी ज़िम्मेदारियों से तलबा और नोजवानो को रूबरू किया। होलिस्टिक एजुकेशन बोर्ड के एजुकेशन काउंसलर मोहम्मद आबिद खान साहब ने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर, स्लाइड्स और पर्सनल असेसमेंट से उनके सब्जेक्ट के मुताबिक रहनुमाई की और वह किस-किस फील्ड में जा सकते है उनको गाइड किया। साथ ही असमंजस में रहे बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। सेमिनार में तकरीबन 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

आखिर में मुहम्मद वासिद खान ने सभी तलबा और नोजवानों का शुक्रिया अदा कर दुआ के साथ सेमिनार का इख़्तिताम किया। सेमिनार में नबील अहमद (सदर), समीर अंसारी (सेक्रेटरी), समीर अली, आफताब अहमद, मोहम्मद इरशाद, जावेद आलम और GIO की मेम्बरान मौजूद रहे।

Related Articles