हिस्ट्रीशीटर ने बबाई में ठेके पर की फायरिंग:शराब के रुपए मांगने पर सेल्समैन से हुआ विवाद, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
हिस्ट्रीशीटर ने बबाई में ठेके पर की फायरिंग:शराब के रुपए मांगने पर सेल्समैन से हुआ विवाद, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई में शराब ठेके पर रात को हिस्ट्रीशीटर द्वारा देशी कट्टे से फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बताया कि देर रात को ढाणी बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर भैंरू उर्फ भैरिया पुत्र कैलाश चंद अपने साथियों के साथ बबाई बाइपास पर बने शराब ठेके पर पंहुचा। इस दौरान उसने सेल्समैन से शराब मांगी। जब सेल्समैन ने रुपए देने के लिए कहा तो उसने देशी कट्टा निकाल कर हवाई फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इस दौरान बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव व डीएसटी प्रभारी सरदार मल चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी वारदात में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
आरोपी भैरू उर्फ भैरिया बबाई थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ खेतड़ी, बबाई, खेतड़ी नगर सहित अन्य थानो में मारपीट, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला करने सहित करीब 30 मामले दर्ज है। घटना के बाद डीएसपी जुल्फीकार अली ने भी बबाई थाने में पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।