खेतड़ी में अनियंत्रित ट्रैक्टर मकान में घुसा:ग्रामीणों ने सड़क का लेवल सही नहीं करने के आरोप लगाए, विरोध प्रदर्शन किया
खेतड़ी में अनियंत्रित ट्रैक्टर मकान में घुसा:ग्रामीणों ने सड़क का लेवल सही नहीं करने के आरोप लगाए, विरोध प्रदर्शन किया

खेतड़ी : खेतड़ी में शनिवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया। इस पर ग्रामीणों ने सड़क का लेवल सही नहीं होने के आरोप लगाए और प्रदर्शन किया। लोगों ने ठेका कंपनी से सड़क सही करवाने की मांग की।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में ठेका कंपनी की ओर से सीवरेज और पेयजल लाइन डालने के लिए पहले बनी हुई सड़कों को तोड़कर दोबारा से सड़क का निर्माण किया गया है। ठेका कंपनी ने दोबारा बनाई गई सड़कों का लेवल सही नहीं किया, जिसके चलते सड़क पर आने वाले वाहन अनियंत्रित हो जाते है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सोनू अग्रवाल ने बताया कि सुबह एक ट्रैक्टर ड्राइवर टैंकर लेकर आया था। जब वो नीचे उतर रहा था तो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया, इसके चलते मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी की ओर से बनाई गई सड़क के दौरान ग्रामीणों ने सड़क का लेवल सही तरीके से करने के लिए कहा था। इसके बावजूद भी ठेका कंपनी ने सड़क का लेवल सही नहीं किया और ढलान होने से हादसे हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क का लेवल सही करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, सतीश मोदी, सुभाष मोदी, नवीन स्वामी, रेखा मोदी, योगेश नायक, राकेश नायक, कन्हैयालाल पुरोहित, आतिश नायक, शारदा अग्रवाल, हिमशी, निशांत, अशोक नायक, अनिल सैन, प्रदीप नायक सहित अनेक लोग मौजूद थे।