मैनेजर से मारपीट कर लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया दो दिन के रिमांड पर, वारदातों के संबंध में पूछताछ
मैनेजर से मारपीट कर लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया दो दिन के रिमांड पर, वारदातों के संबंध में पूछताछ

चूरू : सदर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से मारपीट कर लूट करने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया- 26 अप्रैल को कठुमर अलवर निवासी जयसिंह जाट ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया- वह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर हूं। 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे राणासर, पाटोदा व टाई कलेक्शन के लिए गया था। राणासर से टांई जा रहा था तभी बिसाउ रोउ पर रास्ते में तीन नकाबपोश युवकों ने सरिये से हमला कर दो हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, टेबलेट व लॉकर की चाबी छीनकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
डीएसपी सुनील कुमार झाझड़िया के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व गोपनीय सूचना के आधार पर वार्ड 14 बिसाऊ निवासी सोयल (21) व रामसिंहपुरा बिसाऊ निवासी सोनू जाट को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों लुटेरों को कोर्ट में पेश कियाख् जहां से दोनों युवकों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान दोनों लुटेरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों से इनके द्वारा किये गए क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।