[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

75 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार:एक साथी फरार हो गया,लोसल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे अफीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

75 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार:एक साथी फरार हो गया,लोसल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे अफीम

75 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार:एक साथी फरार हो गया,लोसल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे अफीम

सीकर : सीकर की लोसल थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 75 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है। हालांकि इसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास गाड़ी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा के अनुसार सूचना मिली कि एक गाड़ी में दो लोग धोद रोड़ पर रामपुर की तरफ जाने वाली सड़क के नजदीक खाली मैदान के पास आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस रवाना हुई। और रोड़ पर जाकर नाकाबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग करना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने जब इस गाड़ी को रुकवाया तो गाड़ी चालक गाड़ी को वापस पीछे की तरफ दौड़ाने लगा। इसी बीच एक आरोपी गाड़ी में से उतरकर भाग गया। लेकिन पुलिस ने पीछा करके गाड़ी चला रहे युवक को पकड़ लिया।

गाड़ी चला रहे युवक का नाम रिछपाल ढाका था। जिसने बताया कि फरार होने वाले युवक का नाम प्रकाश बुगालिया पुत्र प्रभुराम निवासी किशन कॉलोनी मौलासर है। जब पुलिस ने रिछपाल की तलाशी ली तो उसकी जेब में एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें करीब 75 ग्राम अफीम थी। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी रिछपाल (19) निवासी हुक्मपुरा,धोद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ लोसल थाने में पहले चोरी का एक मामला दर्ज है।

थानाधिकारी राकेश के अनुसार दोनों आरोपी रिछपाल और प्रकाश इलाके में अफीम बेचने का काम करते हैं। प्रकाश किसी दूसरी जगह से सप्लाई लाता और फिर दोनों यहां मिलकर बेचते। फिलहाल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles