कलेक्टर ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं देखीं, नीमकाथाना के जिला अस्पताल में गंदगी देख ठेकेदार को लगाई फटकार
कलेक्टर ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं देखीं, नीमकाथाना के जिला अस्पताल में गंदगी देख ठेकेदार को लगाई फटकार

नीमकाथाना : जिले में चल रही हीटवेव को देखते हुए गुरुवार को कलेक्टर शरद मेहरा ने नीमकाथाना के जिला अस्पताल सहित चला, गुहाला में सीएचसी, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए वार्डों में कूलर,पंखे और एयर कंडीशनर की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही जिला अस्पताल में दो एयर कंडीशनर के अलावा कूलर्स के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर ने लू-तापघात के लिए जरूरी दवाएं, मौसमी बीमारियों की स्थिति, दवाओं की उपलब्ता, डाक्टरों की उपस्थिति भी देखी।
जिला अस्पताल के पीएमओ डा. कमलसिंह शेखावत ने अस्पताल में भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। कलेक्टर ने मरीजों से भी बात की। वहीं जो कमियां मिलीं उनको लेकर स्टाफ को सुधार करने के निर्देश दिए। अस्पताल में साफ सफाई को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने साफ-सफाई में सुधार के लिए निर्देश दिए और ठेकेदार को बुलाकर फटकार लगाई। वहीं मरीजों को भी गंदगी ना फैलाने के लिए समझाया।
कलेक्टर ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए वार्डों में व्यवस्थाएं देखी हैं। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कूलर पंखे और एसी की व्यवस्था माकूल है। जो कमियां हैं उनको सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए और जो भी व्यवस्था करनी है वो करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत भी थे।