टोडा में अधेड़ ने कुंए में कूदकर आत्महत्या की:18 घंटे बाद बाहर निकाला शव, देर शाम को घर से निकला था
टोडा में अधेड़ ने कुंए में कूदकर आत्महत्या की:18 घंटे बाद बाहर निकाला शव, देर शाम को घर से निकला था
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के टोडा में एक अधेड़ ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतक व्यक्ति अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और रिश्तेदारों ने काफी तलाश किया बाद में एक कुएं के मुंडेर के पास अधेड़ व्यक्ति की चप्पल मिली। इसके बाद लोगों को अंदेशा हुआ कि व्यक्ति कुएं में गिर गया।
घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नीमकाथाना से तहसीलदार महेश कुमार ओला चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। कुएं में अधिक पानी होने की वजह से अधेड़ के शव को नहीं निकाला जा सका। बाद में कुंए के पानी को खाली करवाया गया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अधेड़ व्यक्ति को बाहर निकाल कर नीमकाथाना जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार टोडा निवासी नरेंद्र सिंह (55) रात को बुधवार रात 11 बजे अपने घर से निकला था। जब घर पर वह नहीं पहुंचा तो परिजनो ने तलाश लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बाद में परिजनों ने रिश्तेदारों को भी इसकी सूचना दी काफी तलाश करने के बाद एक कुएं के मुंडेर के पास उसकी चप्पल मिली। जिसके आधार पर अंदेशा लगाया गया कि नरेंद्र सिंह का शव कुएं में हो सकता है। स्थानीय गोताखोर सांवरमल हिम्मत करके कुएं में उतरा और उसे कुएं में तलाश किया तो उसकी डेड बॉडी कुएं में मिली। इसके बाद एक ओर व्यक्ति श्याम लाल नायक भी कुएं में उतरा और दोनों ने चारपाई की मदद से नरेंद्र सिंह के शव को काफी मशक्कत के बाद कुँए से बाहर निकाल कर नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।