जिला अस्पताल में गंदगी को देख खफा हुए कलेक्टर:ठेकेदार को लगाई फटकार, बोले- वार्डों में तुरंत सफाई होनी चाहिए
जिला अस्पताल में गंदगी को देख खफा हुए कलेक्टर:ठेकेदार को लगाई फटकार, बोले- वार्डों में तुरंत सफाई होनी चाहिए
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए कलेक्टर शरद मेहरा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्थाएं देखी उन्होंने वार्डों में मरीजों के लिए कूलर पंखे और एयर कंडीशनर की व्यवस्थाएं माकूल है या नहीं वह देखी।
जिला अस्पताल में जो कमियां हैं उनको ध्यान देने को लेकर स्टाफ को निर्देश दिए। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई उन्होंने साफ सफाई व्यवस्थाओं को सुधार करने के लिए निर्देश दिए और ठेकेदार को बुलाकर फटकार लगाई और साफ सफाई व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि गर्मी को मौसम को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए वार्डों में व्यवस्थाओं देखी, अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कूलर पंखे और AC की व्यवस्था माकूल है या नहीं जो कमियां हैं उनको सुधार करने को निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए और जो भी व्यवस्था करनी है वह करने के लिए कहा। साफ सफाई व्यवस्थाओं को सुधार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी की रहती है। इसके लिए अस्पताल के स्टाफ की ओर से एक वाटर कूलर दिया गया है जिसे जल्दी शुरू किया जाएगा जिससे कि मरीजों को पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।